आज फिर से आ पड़ी है वो जरुरत, बादलों के पार जाकर झाँकने की देखकर गहरा तिमिर क्या सोंचता है, छोड़ दे आदत वो अपनी काँपने की

रविवार, 14 अगस्त 2011

आज पंद्रह अगस्त है


         
ह वही दिन है जब सोने की चिड़िया  अंग्रेजी दासता से आज़ाद हुई थी । वह सोने की चिड़िया जिसे हम भारत कहते हैं ।
एक प्रश्न है जो बार-बार आता है मेरे मन में । क्या भारत कभी सोने की चिड़िया था ?
अगर हाँ तो आज घायल है सोने की चिड़िया। और केवल घायल ही नहीं बल्कि फिर एक दासता के बंधन मे भी है । और यह कहना गलत न होगा कि यह दासता अंग्रेजी दासता से भी अधिक गहरी है । इसकी जड़ें बहुत व्यापक हैं । केवल कैदखाना बदल गया है। और कुछ नहीं बदला है । आज भी आज़ादी का सपना उतना ही धुंधला है । और दासता में बांधने वाली जंजीरें और भी जटिल हैं । और इस दासता के पिंजरे में पंख फैलाने तक की आज़ादी नहीं है उसे ................ ।
      डर इस बात का है कि कहीं यह सोने की चिड़ियापंख फैलाना ही ना भूल जाये। बहुत संभावना है ऐसा होने की । और यह संभावना बेहद खतरनाक है । चिंता की बात यह है कि किसी का ध्यान इस तरफ क्यों नहीं जाता । और यह गुलामी शारीरिक तल की नहीं है । बल्कि मानसिक तल तक इसकी जड़ें फैली हुई हैं । और सत्य तो यह है कि सोने कि चिड़िया स्वयं इस गुलामी की जिम्मेदार है।
ये जंजीरें भी उसकी स्वयं की हैं । कोई भी और इसका जिम्मेदार नहीं । 15 अगस्त 1947 वो दिन था जब एक कैद से आज़ाद हुई थी सोने की चिड़ियापंख का विस्तार कर उड़ना था उसे । लेकिन अपनी ही हीनता ने उसे स्वतंत्र नहीं होने दिया । और आज तक भी आज़ादी नसीब नहीं हुई उसे । संकीर्णताओं में स्वयं को सिकोड़ लेना ही परतंत्रता हैऔर वही हुआ भी ।  
      सोने की चिड़ियाकी उड़ान का तात्पर्य भारत के विकास की संभावनाओं से है । हर व्यक्ति इसकी अभिव्यक्ति है । गणित की भाषा में कहें तो सोने की चिड़ियाव्यक्ति का ही integration है ।
इस प्रकार यह सोने की चिड़ियाकोई अतिशय सम्बोधन नहीं बल्कि चेतना की ही अभिव्यक्ति है ।
मुक्त आकाश में उड़ना ही उसकी प्रकृति है । उसे अपनी गरिमा में प्रतिष्ठित होना ही होगा । उसे उड़ना ही होगा ।उसे आगे बढ़ना ही होगा ....................... ।
 

4 प्रतिक्रियाएँ:

Urmi ने कहा…

सुन्दर अभिव्यक्ति के साथ भावपूर्ण प्रस्तुती!
आपको एवं आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com/
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

Adarsh Kumar Patel ने कहा…

आपको भी सपरिवार आज़ादी की हार्दिक शुभकामनायें!

वीना श्रीवास्तव ने कहा…

स्वतंत्रता दिवस की बधाई....

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति ने कहा…

बहुत बढिया लेख