आज फिर से आ पड़ी है वो जरुरत, बादलों के पार जाकर झाँकने की देखकर गहरा तिमिर क्या सोंचता है, छोड़ दे आदत वो अपनी काँपने की

मंगलवार, 20 सितंबर 2011

Google+



              आप सभी लोगों के लिए खुशखबरी !
गूगल ने आज हम सभी के लिए एक सोशल नेटवर्किंग साइट गूगल + का शुभारंभ किया है । वैसे अभी यह प्रारम्भिक दौर में है............ लेकिन इसकी शुरुवात हो चुकी है ।  
आपwww.google.com पर जाकर अपना invitation देख सकते हैं ।

तो जल्दी कीजिये ............... आप भी इस साइट में शामिल हो जाइए ....
और अपने दोस्तों को भी बताइये।   

0 प्रतिक्रियाएँ: