आज फिर से आ पड़ी है वो जरुरत, बादलों के पार जाकर झाँकने की देखकर गहरा तिमिर क्या सोंचता है, छोड़ दे आदत वो अपनी काँपने की

रविवार, 28 अगस्त 2011

अरे ये क्या हुआ गूगल को ............


      ये तो गूगल बाबा टूट कर बिखर गये ........... 
मैंने कहा था न  गूगल पर कुछ उल्टा -सीधा मत करना 
देख लिया गूगल का हाल ......अब क्या होगा । 


जानना चाहेंगे ये सब कैसे हुआ ?
बहुत आसान है ...
चलो मैं बताता हूँ । 
सबसे पहले आपके पास google chrome इंटरनेट ब्राउज़र होना चाहिए । 
अगर नहीं है तो Download करें । 
इसके बाद अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र में www.google.com  पर लॉग ऑन  
करें । इसके बाद  google gravity लिखकर I 'm feeling Lucky बटन पर क्लिक करें । कुछ देर तक रुक कर इंतजार करें , जो होता है वो होने दें । 
बस हो गया ................ 

0 प्रतिक्रियाएँ: